भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शार्दुल ने आज शादी मुंबई में की.

दोनों विवाह बंधन में मराठी रिति रिवाजों के साथ बंधे. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.

इस साल भारतीय टीम के तीसरे सितारे की शादी हो रही है. सबसे पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी ने सुर्खियां बटोरी.

इसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मेहा से शादी की. अब शार्दुल ठाकुर ने भी लंबे समय तक गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर को डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली है.

एक दिन पहले ही शार्दुल और मिताली की हल्‍दी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर आई थी. शार्दुल की शादी में श्रेयस अय्यर स्‍टेज पर गाना गाते हुए दिखे थे.

उनकी शादी का हिस्‍सा कप्‍तान रोहित शर्मा उनकी पत्‍नी और धनश्री वर्मा भी बनी. उनकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं.


शार्दुल ठाकुर और उनकी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर की सगाई ने साल 2021 में हुई थी. दोनों ने मुंबई में सगाई की थी.

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों को साल 2022 में टी20 विश्‍व के बाद शादी करनी थी लेकिन किसी वजह से डेट को टालना पड़ा. जिसके बाद अब 27 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए


आधिकारिक तौर पर लॉर्ड शार्दुल की शादी की तस्‍वीरें अभी सामने नहीं आई हैं. सोशल मीडिया पर शार्दुल के फैन पेज के माध्‍यम से शार्दुल और मिताली की शादी की फोटोज सामने आ रही हैं. हल्‍दी सेरेमनी के दौरान शार्दुल कुर्ता पहने नजर आए थे.


बताया जाता है कि शार्दुल की पत्‍नी एक बिजनेस वूमेन है. उनका अपना एक स्‍टार्टअप है. दोनों लंबे वक्‍त से एक दूसरे को जानते हैं.

शार्दुल की उम्र इस वक्‍त 31 साल है. वो भारत के लिए टेस्‍ट फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं. यही वजह है कि खाली वक्‍त में वो शादी कर रहे हैं.

 


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच 1 मार्च से खेला जाना है. दूसरे टेस्‍ट के बाद काफी ब्रेक है.

जिसके चलते रोहित शर्मा खुद इस शादी का हिस्‍सा बन पाए. शार्दुल और मिताली की सगाई भी मुंबई में ही एमसीए के एक कॉम्प्लेक्स में हुई थी.

उनकी शादी से पहले इस जोड़ी की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में शार्दुल नाचते हुए भी नजर आएं थे. उन्होंने मराठी गाने झिंगाट पर जमकर डांस किया था.

शार्दुल और मिताली अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. अपनी सगाई में शार्दुल ने जमकर डांस भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

 

शार्दुल ठाकुर की शादी को खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंचे. उन दोनों की भी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ने इस मौके पर काफी हैसिंग लग रहे थे.

शार्दुल ने अगस्त 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने गेंदबाज़ी में 27 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी करते हुए 254 रन बनाए हैं.

इसके अलावा वनडे में वो अब तक कुल 50 विकेट चटका चुके हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 298 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अब तक 33 सफलताएं शार्दुल के हाथ लगी हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 69 रन बनाए हैं.