मंगलवार यानी 6 दिसंबर को बांग्लादेश ए और इंडिया ए (BAN A vs IND A) के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया है। ये मुकाबला बांग्लादेश के सिलहेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी में मेजबानों के छक्के छुड़ाती हुई नजर आई है। भारत के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण ने टॉस जीतकर बांगलादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम 252 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जवाब में भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक 11 रन बना पाई।
BAN A vs IND A: मैच में आया मुकेश कुमार के नाम का तूफ़ान
भारत ए बनाम बांग्लादेश ए (BAN A vs IND A) के बीच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरा चारदिवसीय मुकाबले में इंडिया ए के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। लेकिन टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मुकेश कुमार रहे। उन्होंने अपने कहर से विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपाया।
उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजो को दिन में तारे दिखा दिए। दूसरे मैच के पहले दिन के खेल में 15.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट हासिल की। अपने इस ओवर में उन्होंने महज 40 रन ही खर्च किए। 3 मेडन ओवर डालते हुए उनका इकानॉमी 2.52 का रहा।
BAN A vs IND A: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई मेजबान टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम (BAN A vs IND A) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम ने 4 रन बनाए, जबकि जाकिर हसन ने 46 रन की पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज बेहद ही बुरी तरह फ्लॉप हुए और छोटी-छोटी पारी खेल पवेलियन लौटे। हलनलकी शहादत होसैन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 80 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।
इनके अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा। खराब बल्लेबाजी और टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम 80.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरण क्रीज पर टिके हुए हैं, दूसरे दिन मेहमान टीम अपनी पारी की शुरुआत 11 रनों से करने वाली है।