Kuldeep Sen: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत हो रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने खेलने के लिए उतरने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों का ऐलान भी कर दिया गया है।
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत से पहले ही भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड की तरफ से एक घातक गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था।
घातक गेंदबाज को बीसीसीआई ने टीम में किया शामिल
दरअसल, बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। कुलदीप आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं। नीलामी के दौरान राजस्थान ने इस तेज गेंदबाज को 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। अब यह खिलाड़ी यूएई में धमाल मचाने को तैयार है।
बीसीसीआई ने खुद दी थी कुलदीप को जानकरी
गौरतलब है कि कुलदीप सेन को इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई के अधिकारियों ने फोन कर 22 अगस्त को दी थी। बोर्ड ने उन्हें बताया कि उनको भारतीय टीम के बैकअप प्लेयर के रूप मे चुना गया है। साथ ही बीसीसीआई ने उनसे पासपोर्ट माँगा और इसके बाद वो 23 अगस्त को मुंबई पहुँच गए। रात तक वह बीसीसीआई कैंप ऑफिस पहुंचे और टीम में शामिल हो गए।
टीम इंडिया से जुड़ने से पहले बोले थे कुलदीप
टीम इंडिया से जुड़ने से पहले कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने कहा था कि यह ख़ुशी की खबर मुझे अचानक ही मिली है। अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं अपनी क्षमता का 100% देने का प्रयास करूंगा व प्रदर्शन से रीवा संभाग, मध्यप्रदेश व भारत का सम्मान रखूंगा। साथ ही कुलदीप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, कोच, आरडीसीए को दिया।
वहीं, कुलदीप के चयन की जानकारी देते हुए आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि देश की टीम में चुना जाना हर खिलाड़ी का सपना होता है और कुलदीप ने यह उपलब्धि हासिल कर विंध्य क्षेत्र और मध्यप्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। सचिव कमल श्रीवास्तव और संभागीय क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि उन्हें कुलदीप पर गर्व है।
सैलून चलाते हैं कुलदीप के पिता
आपको बता दें कि कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में हुआ था। वो मध्य प्रदेश के प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। कुलदीप के पिता का नाम रामपाल सेन है जिनकी सिरमौर में सैलून की दुकान है और इसी से उनके घर का गुजरा भी चलता है। कुलदीप ने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन आईपीएल में हुआ। इस में उन्होने 149 किमी प्रतिघंटा की रफतार से गेंद फेंकी थी। वहीं, कुलदीप 5 भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े भाई हैं। खास बात यह है कि जिस एकेडमी के लिए उन्होंने खेला, उसने कुलदीप की फीस माफ कर दी गई ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके।