ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की है. जीत की खुशियां अभी खत्म नहीं हो पाईं थी कि भारतीय टीम को एशिया कप से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) कोविड पॉजिटिव हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल दव्रिड़ ने एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
जिम्बाब्वे दौरे में नहीं थे भारत के कोच
बता दें, हालही में खेली गई ज़िम्बाब्वे सीरीज में राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) भारतीय टीम के कोच नहीं थे. टीम इंडिया के साथ वीवीएस लक्ष्मण बतौर हेड कोच साथ गए थे. अब राहुल द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उम्मीद यही कि जा रही है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAKSMAN) मुख्य कोच के रूप में इंडिया के साथ एशिया कप के लिए रहेंगे.
भारतीय टीम ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAKSMAN) की कोचिंग में अच्छा परफॉर्म किया है. चाहें ये ज़िम्बाब्वे सीरीज़ हो या इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में भारतीय टीम आयरलैंड सीरीज़ सीरीज़ खेली थी, उसमें भी टीम ने जीत के साथ ही दस्तक दी थी. बता दें, वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAKSMAN) नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं. भारतीय टीम को अब अपना अगला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.