अर्शदीप ने कैच छोड़ा जिसके बाद रोहित शर्मा के साथ-साथ फैंस ने भी लगा दी अर्शदीप की क्लास

सुपर-4 के भारत-पाक मुकाबले में फैंस भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण  तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहरा रहे हैं. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं, इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह की एक गलती भारतीय टीम की हार का कारण बताई जा रही है.

Arshdeep Singh ने छोड़ा आसान-सा कैच

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का सबसे बड़ा कारण अर्शदीप सिंह की गलती रही. दरअसल, स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में आ गया.

अर्शदीप (Arshdeep Singh) के कैच छोड़ने के बाद आसिफ अली ने अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया. वहीं, अर्शदीप की इस गलती से भारतीय फैंस काफी निराश हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर फ़जीहत हो रही है.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फ़जीहत