तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और ज़िमबाब्वे के बीच बेहद रोमांचक रहा। केएल राहुल की कप्तानी मे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया थाभारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ज़िमबाब्वे टीम के विरुद्ध 290 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच ओपनर गिल ने बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों शानदार किया है. मात्र 82 गेंदों में वनडे केरियर पहला शतक पूरा किया . शुभमन गिल ने 97 गेंद में 130 रन बनाकर आउट हुए. पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच के साथ सीरीज भी चुने गए. वेस्टइंडीज दौरे पर भी वन डे मैचो मे गिल ने वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा का शानदार कैच पकड़ कर मैच को इंडिया के पाले मे ला दिया क्योंकि 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की जीत लगभग पक्का कर दिया था
View this post on Instagram
जश्न मे ईशान किशन की हुई जमकर पिटाई
मैच ख़त्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया मे जमकर जश्न मनाया . जश्न का शुरुआत हुई विकेटकीपर ईशान किशन की मज़ाकिया ‘पिटाई’ से हुआ . जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया मे बहुत तेजी वायरल किया जा रहा , जिसे देखकर हर क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के जश्न का स्टाइल बहुत पसंद आ रहा है। जिम्बाब्वे से सीधे टीम को अब इंडिया लौटना है. लेकिन, वतन वापसी से पहले खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने का थोड़ा सा भी अवसर नहीं गंवाया. शिखर धवन ने खुद इसका वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इंडिया की पूरी टीम इस वीडियो मेंमशहूर पंजाबी गाने ‘काला चश्मा’ पर मस्ती रहे हैं. इस विडियो मे शिखर धवन ने तो खुद एक काला चश्मा भी पहन रखा था.
इस गाने पर भारतीय स्टार डांस शुरू करने से पहले ईशान किशन को पहले सभी खिलाड़ी मजाक पीटते हैं और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में फुलऑन सॉन्ग शुरू हो जाता है. विशेष रूप से शुभमन गिल और धवन का तो ऐसा डांस देखने लायक बनता है