क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

जीत के बाद KL Rahul ने इन दो खिलाड़‍ियों को दिया जीत का श्रेय

By admin

Published on:

---Advertisement---

आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रोमांच की हदें पार करते हुए समाप्‍त हुआ। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोमवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से मात दी। लखनऊ ने इस मैच में 213 रन का सफल पीछा करके इतिहास भी रचा।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम बन गई है। लखनऊ की जीत किसी फिल्‍मी कहानी की तरह रही। ऐसा नजर ही नहीं आ रहा था कि वो जीत सकती है, लेकिन दो जांबाजों ने अपने कंधे पर जिम्‍मेदारी उठाई और पूरे मैच की काया पलट कर दी। बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

केएल राहुल ने क्‍या कहा

मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने जीत पर खुशी व्‍यक्‍त की। राहुल ने कहा, ‘अविश्‍वसनीय। मेरा मतलब है कि यह चिन्‍नास्‍वामी है। यहां मैं पला बढ़ा हूं और मेरे ख्‍याल से यह वो स्‍टेडियम हैं, जहां ज्‍यादातर मैचों के परिणाम आखिरी गेंद पर निकले हैं। हम जिस स्थिति में थे। हमें पता था कि आक्रामक होकर खेलना होगा। मगर कभी आप ऐसा करते हुए कई विकेट गंवा देते हैं।’

इन्‍हें दिया जीत का श्रेय

केएल राहुल ने आगे कहा, ‘आरसीबी ने पावरप्‍ले में अच्‍छी गेंदबाजी की। मगर जिस तरह मार्कस स्‍टोइनिस और निकोलस पूरन ने खेला। अगर हमने दो अंक जीते हैं तो उसकी वजह केवल यह दोनों खिलाड़ी हैं।’ एलएसजी के कप्‍तान ने इस दौरान अपनी धीमी बल्‍लेबाजी पर भी चुप्‍पी तोड़ी।

राहुल ने कहा, ‘अगर मैं ज्‍यादा रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता। मैंने स्थिति को देखा और मुझे लगता है कि मैंने सही चीज की। अगर मैं और देर टिकता व पूरन का साथ निभाता तो हम आसानी से जीत जाते। उम्‍मीद करता हूं कि आने वाली कुछ पारियों में स्‍ट्राइक रेट ऊपर जाएगा।’

आयुष भी सीख रहा है

राहुल ने बताया कि उन्‍होंने बिग हिटर्स जैसे स्‍टोइनिस, पूरन और बदोनी जैसे खिलाड़‍ियों में निवेश क्‍यों किया। उन्‍होंने कहा, ‘उम्‍मीद है कि कुछ अच्‍छी पारियां खेलने से स्‍ट्राइक रेट ऊपर जाएगा। अगर आप मिडिल ऑर्डर को देखें तो पांच, छह और सात नंबर पर ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो आपको मुश्किल स्थिति से निकालकर मैच जिता सकते हैं। टॉप ऑर्डर को तो ज्‍यादा से ज्‍यादा रन बनाने हैं, लेकिन इन तीन का क्रम मायने रखता है। यही वजह है कि हमने पूरन, स्‍टोइनिस और बदोनी पर निवेश किया। आयुष बदोनी मैच समाप्‍त करने की कोशश कर रहा है।’

---Advertisement---