साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का विजयरथ रोककर उसे 5 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाण की है. उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. आइए जानते हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भारत ने अंत तक अच्छा संघर्ष किया लेकिन 133 पर्याप्त नहीं था. 2011 के विश्व कप में भारत लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था. उम्मीद है यहां से हम सभी मैच जीतेंगे.’
Well Done South Africa. India fought well till the end but 133 wasn’t enough
Similar to the 50 over 2011 World Cup , India lose to South Africain group stage. Hopefully will win all from here. #INDvsSA— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 30, 2022