वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज टूर्नामेंट की अच्छी टीम में से सफल टीम साउथ अफ्रीका का मुकाबला भारतीय टीम से हुआ. भारत ने टॉस जीतकर कोहली की ऐतिहासिक शतक की मदद से भारत ने 326 रन का लक्ष्य खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजो के सामने डबल डिजिट के स्कोर को भी नहीं पा पाई और पूरी टीम ने महज 83 रन पर ऑलआउट हो गयी. और भारत को 243 रन से एक बार फिर से एकतरफा जीत मिली. यह जीत ही नहीं बल्कि कई रिकार्ड्स बने. आइये देखें आज के मैच के स्टेट्स..
49 विराट कोहली (277 पारियां)
49 सचिन तेंदुलकर (452)
31 रोहित शर्मा (251)
30 रिकी पोंटिंग (365)
28 सनथ जयसूर्या (433)
9. WC 2023 में बिना कोई बाउंड्री दिए 10 ओवर के स्पैल
मिचेल सैंटनर बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद
ग्लेन मैक्सवेल बनाम एसए लखनऊ
महेश थीक्षाना बनाम नेट लखनऊ
राशिद खान बनाम नेट लखनऊ
एडम ज़म्पा बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद
केशव महाराज बनाम भारत कोलकाता
10. एक साल में भारत के लिए ओपनिंग विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी रन (वनडे)
2019 2023 में चलेगा
1998 में 2002 रन
2002 में 1702 रन