क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

AFG vs SL: अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

By Rishabh Srivastava

Published on:

---Advertisement---

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-12 में दूसरी जीत दर्ज की। चार मैच में उसके अब चार अंक हो गए हैं। वह सेमीफाइनल की दौड़ में अभी भी बना हुआ है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान की टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उसके चार मैच में सिर्फ दो ही अंक हैं। वह एक मैच जीत भी लेता है तो चार अंक ही हो पाएंगे। अफगानिस्तान को अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। उससे पहले ग्रुप-1 में नीदरलैंड बाहर हो चुका है।

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए। 42 गेंद की पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। कुसल मेंडिस ने 25, चरित असालंका ने 19, भानुका राजपक्षे ने 18 और पथुम निसांका ने 10 रनों का योगदान दिया। कप्तान दासुन शनाका खाता खोले बगैर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए तीन विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता।

अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।

---Advertisement---