क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

ईशान किशन को आउट करने के बाद की गाली-गलौच,हारिस राउफ ने उड़ाई खेल भावना धज्जियां,VIDEO हुआ वायरल

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के तहत ग्रुप ए का दूसरा मैच भारत बनाम पाकिस्तान खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और केवल 11 रन बनाकर, तो वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संकटमोचक की भूमिका निभाई। ईशान 82 रन बनाकर हारिस राउफ की गेंद पर आउट हुए। हालांकि उन्हें आउट करने के बाद राउफ ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

टीम इंडिया ने पहले खेलकर बनाए 266 रन

श्रीलंका के पल्लकिल स्टेडियम में आज यानि 2 सितंबर को एशिया कप 2023 के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर हुई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे और टॉस जीतने में कामयाब रहे। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला भारत के खिलाफ चला गया। टीम इंडिया के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में निपट गए। इसके बाद ईशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) ने बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 49.5 ओवर में 266 रन बनाए।

हारिस राउफ ने ईशान को आउट होने के बाद की बदतमीजी

भारतीय टीम ने आज एशिया कप 2023 में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके चोटी के 4 बल्लेबाज केवल 66 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाचवें नंबर पर बैटिंग करने आए ईशान किशन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला और मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन 82 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। हारिस राउफ ने उनका विकेट लिया। हालांकि उनके आउट होने का बाद राउफ ने गैर-जरूरी बदतमीजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

---Advertisement---