क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी को 12 साल बाद जगह मिली

By Rishabh Srivastava

Published on:

---Advertisement---

आखिरी बार जब जयदेव उनादकट को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. तब राहुल द्रविड़ भी प्लेइंग 11 में शामिल थे. आज द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बन चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे लंबा अंतराल लाला अमरनाथ का रहा है. उन्होंने 12 साल 129 दिन बाद टेस्ट मैच खेला था. वहीं, उनादकट ने 12 साल 2 दिन बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है.

31 साल के जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपने दम पर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे.

अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट झटके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है. उनकी जगह टीम में जयदेव उनादकट को जगह दी है. उनादकट को 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था. अब उनका लंबा इंतजार खत्म हो चुका है.

---Advertisement---