6,6,6,6,4,4… ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े Dawid Malan, कंगारू टीम के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

ENG vs AUS: इग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक और भरोसेमंद बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ा दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। इस दौरान लगातार विकेट गिर रहे सिलसिले पर ना सिर्फ डेविड मलान ने रोक लगाई बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम (australia cricket team) के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया और एक धुंआधार शतक जड़ा।

Dawid Malan ने जड़ा करियर का दूसरा शतक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (australia cricket team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका ये फैसला हर लिहाज से सटीक साबित होता हुआ दिखाई दिया। कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने इग्लैंड टीम के शुरूआती बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इंग्लिश टीम के टॉप 3 बल्लेबाज महज 31 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

लकिन, क्रीज पर एक तरफ से डेविड मलान (Dawid Malan) डटे रहे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कुछ कद तक उनका साथ जरूर दिया। लेकिन वो भी 66 रनों के सयुंक्त स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर चल दिए। लेकिन, दूसरी तरफ से मलान ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 39वें ओवर की छठवीं गेंद पर अपने वनडे अंंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा महत्वपूर्ण शतक जड़ा।

Dawid Malan ने 128 गेंदो में खेली 134 रनों की शतकीय पारी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मलान (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड टीम की नईया डूबने से बचा ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक पेस अटैक के आगे इंग्लिश टीम का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। कप्तान बटलर भी इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन मलान आज कुछ अलग सोच कर ही मैदान पर आए थे।