क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

6,6,6,6,6,6 मार के किया लंका दहन ,सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तीसरा टी20 शतक

By Rishabh Srivastava

Published on:

---Advertisement---

राजकोट के एससीए स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा है. टॉस भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब यह मैच फाइनल की तरह है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के पास है.

सूर्यकुमार का तीसरा टी20 शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जमाया. उन्होंने 45 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए. यह भारत के लिए गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर आउट

दीपक हुड्डा 2 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मदुशंका ने हसरंगा के हाथों कैच कराया. भारत को 5वां झटका 189 के टीम स्कोर पर लगा.

शुभमन गिल ने खेली 46 रनों की पारी

लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद शुभमन गिल एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.

10 ओवर बाद भारत 92/2

भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं. फिलहाल सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों पर 25 और शुभमन गिल 27 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी

टीम इंडिया ने 52 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

---Advertisement---