टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी की जमकर फजीहत करते नजर आ रहे हैं.
इस मुकाबले में पलक झपकते ही इंग्लैंड ने आसानी से भारत को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है, भारत की इस हार के बाद शायद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों और उनके फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है.
फैंस ने लगाई क्लास
Indians to their team #INDvsENG pic.twitter.com/1piPj7Kz2n
— MUSKAN (@Musskey) November 10, 2022
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं और कई लोगो ने टीम इंडिया (Team India) की हार पर गुस्सा जताया है.
ALL Indian cricket fans watching match:#INDvsENG #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/Zi9VirKXBd
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) November 10, 2022
एक यूजर का कहना है कि इंग्लैंड इतनी आसानी से जीत जाएगी ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. इसी तरह सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल इस मुकाबले में अकेले जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
Indians coming back to earth after losing from England:#INDvsENG pic.twitter.com/om4RkowEIu
— SAAD (@Fallen_x_King) November 10, 2022
इस वजह से हारा भारत
#INDvsENG #T20worldcup22#T20WorldCup #ViratKohli𓃵#HardikPandya #Haar #TeamIndia
Le me – pic.twitter.com/krEeDwNEh0
— Suman Rastogi (@SumanRastogi6) November 10, 2022
इंग्लैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे पहले टॉस हारकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे जो इंग्लैंड जैसे धुरंधर टीम के सामने कम था.
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह थी कि टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल बिना कोई कमाल दिखाएं आउट हो गये.
वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा गलत शॉट खेलने के कारण अपना विकेट गंवा बैठे. बाद में अकेले विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी उठाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ALSO READ: ऋषभ पंत ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 टीम के 5 खिलाड़ी, विराट और रोहित को नजरअंदाज कर इन्हें दी जगह
13 नवंबर को होगा फाइनल
सेमीफाइनल मुकाबले में जब इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हुई तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मैदान पर इतने चौके- छक्के लगेंगे. जोस बटलर ने 49 गेंदों में 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रन की नाबाद पारी खेली, जहां टीम इंडिया (Team India) का यह बल्लेबाज इस मुकाबले में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया, जिस वजह से भारतीय फैंस काफी नाराज दिखे. जहां अब 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल का महा मुकाबला देखने को मिलेगा.