क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

गंभीर की भविष्यवाणी, इस भारतीय बल्लेबाज को मिलेगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवार्ड, अकेले बना देगा भारत को विश्व विजेता

By admin

Published on:

---Advertisement---

GAUTAM GAMBHIR

भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारत के जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव के इस पारी की तारीफ चारो तरफ हो रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 डिग्री एबी डीविलियर्स के समान बता रहे हैं. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में एक बड़ा बयान दिया है.

गौतम गंभीर ने कही ये बात

भारत और जिम्बाब्वे के मैच के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

‘हमने उनके बारे में ना जाने कितनी सारी बातें कर ली हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नियम के मुताबिक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार यादव एक दम से अलग हैं. भारत ने इस तरह से बल्लेबाज को इससे पहले कभी भी नहीं देखा है. खासकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी बल्लेबाज को तो नहीं देखा.’

गौतम गंभीर के बात में तर्क साफ दिख रहा है, क्योंकि नंबर चार पर टी20 में अब तक कोई ऐसा खिलाड़ी नही आया, जिसने एक साल के अंदर एक हजार रन बनाया हो.

ALSO READ:IND vs ZIM: भारत से 71 रनों की शर्मनाक हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

शानदार फाॅर्म में सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्द्धशतक जड़ा. इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने दो अर्द्धशतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदो में 7 गेंदो और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली था.

वहीं सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन परिस्थिति में कमाल की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 में 68 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने उस समय टीम के लिए रन बनाया जब बाकि बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो वह भारत को 15 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं.

ALSO READ: IND vs ZIM: रोहित शर्मा से मिलने पहुंचे ‘जब्रा फैन’ पर लगा लाखों का जुर्माना, फिर रोहित शर्मा ने जो किया जीत लेगा आपका दिल, देखें वीडियो

Source link

---Advertisement---