क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

Virat Kohli ने पकड़ा दमदार कैच, स्टैंड में बैंठी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

By admin

Published on:

---Advertisement---

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत हासिल की। आज के मैच में आरसीबी के स्टार विराट कोहली का भी जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने पहले ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग की, उसके बाद फील्डिंग में भी उनका जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा।

विराट ने पकड़ा कैच खुश हुई अनुष्का

विराट कोहली को चीयर करने के लिए आज के मैच में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी। अनुष्का ने स्टेडियम में बैठकर विराट की टीम को सपोर्ट किया। डेविड वॉर्नर आज के मैच में भी शानदार लय पकड़ रहे थे। लेकिन विजयकुमार व्यस्क की गेंद पर उन्होंने शानदार पुल शॉट लगाया। लेकिन विराट ने वॉर्नर के इस शॉट को अपने शानदार कैच में तब्दील कर दिया। जिससे मैच का पूरा रुख ही बदल गया। विराट का कैच देखकर अनुष्का शर्मा भी खुश हो गई और उन्होंने ताली बजाकर उनका सपोर्ट किया।

विराट ने खेली अर्धशतकीय पारी

विराट कोहली ने आज भी शानदार लय में नजर आए, उन्होंने आज भी अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया। विराट की पारी से फैंस भी काफी खुश नजर आए।

---Advertisement---