KL Rahul: टीम इंडिया इस समय ऑस्टेलया के साथ दिल्ली में टेस्ट मैच खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का यह दूसरा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को उनकी बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है लेकिन दूसरे टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) ने उस्मान ख्वाजा एक हैरत अंगेज कैच पकड़ कर दिखा दिया की वो टीम इंडिया के बेहतरीन फ़ील्डरों में एक है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
KL Rahul ने लपका हैरतअंगेज कैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग करने का निर्णय लिया. लेकिन कप्तान का यह फैसला एक दम गलत साबित होता नज़र आया. टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर टीम को सँभालने में असफल रहा. सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने कोशिश की और संघर्ष करते हुए बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो भी राहुल (KL Rahul) के नामुमकिन के कैच के चलते पवेलियन लौट गये.
हुआ कुछ यू था कि ख्वाजा क्या खूब बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने गए थे, लेकिन वह अपने शॉॉट्स को अच्छे से टाइम नहीं कर पाए. और गेंद फारवर्ड प्वाइंट पर खड़े थे केएल राहुल (KL Rahul) की ओर चली गई, वहीं राहुल प्वाइंट की ओर हवा दायीं ओर डाइव लगाई औ एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका लिया. उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया लेकिन वह जडेजा के ओवर में स्विप शॉट खेलते हुए बड़ी गलती कर बैठे.
वायरल वीडियो
What a catch by KL Rahul, outstanding stuff KL.#INDvsAUS pic.twitter.com/qcBSH1fzoR
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) February 17, 2023
ऐसा रहा है अभी तक मुकाबला
दिल्ली के दूसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला गलत साबित है. सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर सिर्फ 15 रन बनाकर शमी का शिकार बने. इसके बाद लाबुशेंन भी 18 रन बनाकर चलते बने. स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर आउट हो गये.
एक छोर पर उस्मान ख्वाजा टिके रहे लेकिन पीटर हैण्डकोंब के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभा कर 81 रन पर आउट हो गये. कप्तान कम्मिंस ने भी अहम 33 रन की पारी खेली. लेख लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट खोकर 245 रन बना चुकी है. इस समय हैंड्सकोंब 62 रन और नाथन लयोन 10 रन बनाकर खेल रहे है.