कोहली और राहुल कि पारी ऑस्ट्रेलिया पर भारी ,जीत के लिए अंत तक लड़े राहुल-कोहली, 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

IND vs AUS: भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पांचवें मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 49.3 ओवर में ही 199 पर सिमट गई।

जबकि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 6 विकेट से मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार तीन विकेट हासिल किया।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले

केएल राहुल ने जड़ा शानदार चौका।

विराट कोहली ने लगाया बेहतरीन चौका।

मिचेल मार्श ने छोड़ा विराट कोहली का आसान कैच।

टीम इंडिया ने 10 ओवर में बनाए 27/3 रन।

टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाली पारी।

केएल राहुल ने जड़ा कमिंस की गेंद पर एक शानदार चौका।

मैक्सवेल ने बनाया एक तरफ से दबाव।

ग्रीन के पहले ओवर में बने 3 रन।

ग्रीन के दूसरे ओवर में कोहली ने जड़ा लगातार 2 चौके।

जम्पा के ओवर में केएल राहुल ने लगाए 3 चौके।

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई 100 रनों की पार्टनरशिप।

विराट कोहली ने फ्री हिट पर जड़ा चौका।

दोनों बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक।

स्टार्क की गेंद पर राहुल का लाजवाब शॉट।

ज़म्पा की गेंद पर कोहली का शानदार चौका।

कोहली के हेलमेट पर लगी गेंद।

अगली ही गेंद पर लगाया शानदार चौका।

विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट।

हार्दिक पांड्या ने लगाया छक्का।

टीम इंडिया ने जीता 6 विकेट से मैच।

केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन।

भारत की पारी में लगे कुल 14 चौके और 3 छक्के।