क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

AUS Vs IRE :मैकार्थी ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए पहले एक हाथ से कैच पकड़ा

By Rishabh Srivastava

Published on:

---Advertisement---

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर हवा में सीधा शॉट खेला। गेंद काफी ऊंची गई थी। साइड स्क्रीन के नजदीक बाउंड्री के पास मैकार्थी पहुंच गए थे। उन्होंने हवा में उड़ते हुए बाएं हाथ से कैच भी लिया। इसके बाद वह जब बाउंड्री के पार गिरने लगे तो हवा में रहते हुए ही मैकार्थ ने गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। हालांकि, इस कोशिश में वह कमर में चोट लगा बैठे। इसके बाद फीजियो की मदद से वह फिट हो पाए।

इस फील्डिंग एफर्ट पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा भी मैकार्थी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। कप्तान एरॉन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। वहीं, स्टोइनिस ने 35 रन बनाए।

मैकार्थी ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए पहले एक हाथ से कैच पकड़ा और फिर जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री लाइन के उस पार गिरेंगे तो उन्होंने हवा में ही गेंद को थ्रो कर दिया। इसका वीडियो भी आईसीसी ने शेयर किया है।

---Advertisement---