ड्रेसिंग रूम के सीक्रेट्स खोलने पहुंचे युजवेंद्र चहल, तो रोहित शर्मा ने दे डाली ऐसी सलाह की सब रह गए भौंचके

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में मेहमान टीम को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम का कारवां दूसरे मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुका है। इस मैच से पहले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दीदार फैंस को कराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने खाने का लजीज मेन्यू भी दिखाया। लेकिन, इस दौरान रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसी सलाह दे डाली, जिसके बारे में आप भी जानना चाहेंगे।

Yuzvendra Chahal ने करवाया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का टूर

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो अपने चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में यूजी ने फैंस को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का टूर करवाया है। अनुभवी स्पिनर ने वीडियो शुरू करते हुए कहा कि आज ‘चहल टीवी’ पर कोई खिलाड़ी नहीं आएगा, लेकिन आज हम आपको ड्रेसिंग रूम का एक टूर कराएंगे।

जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों के बैठने की सीट दिखाई और बताया कि ये सीट काफी कंफर्टेबल है। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी दिखाया, जो एक साथ बैठे हुए थे। वहीं, उन्होंने टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या से भी फैंस को मिलाया।

रोहित शर्मा ने किया Yuzvendra Chahal पर ऐसा कमेंट

इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खिलाड़ियों की मसाज टेबल भी दिखाई और बताया कि जब किसी खिलाड़ी को कोई दिक्कत होती है तो उसको मसाज यहीं पर होता है। इसके बाद वह भारतीय टीम के लजीज मेन्यू का दीदार करवाने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आए और उनपर कमेंट कर चलते बने।

 

उन्होंने चहल एक लिए कहा कि अच्छा फ्यूचए है तेरा। ये सुनते ही युजी हंसते हुए दिखाई दिए। फिर भारतीय स्पिनर ने फोर्ड कोर्ट का दौरा किया और फैंस को खिलाड़ियों को सर्व किए जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजन दिखाए।

Yuzvendra Chahal ने ईशान से किया ये सवाल

वीडियो के बीच में ही युजवेंद्र चहल भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन से भी बातचीत करते हुए नजर आए। उन्होंने ईशान से सवाल किया कि, “क्या आप बता सकते हैं कि अपके दोहरे शतक में योगदान कितना और कैसा रहा?” इसका जवाब देते हुए युवा खिलाड़ी ने कहा कि, ‘खेल से पहले उन्होंने (चहल) मुझे सीरियस होने और समय पर सोने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर विश्वास करो, तुम्हें शतक बनाना है, लेकिन मैंने एक भी बात नहीं सुनी।”

इतना सुनते ही यूजी ने उन्हें टोका और कहा, “क्योंकि मैं बांग्लादेश सीरीज में था ही नहीं।” इसके बाद दोनों खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे। इसी के साथ बता दें चहल को पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 21 जनवरी को रायपुर में खेले जाने वाले मुकाबले में उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है या नहीं।