W,W,W,W,W…., सैम करन ने खोला पंजा सिर्फ 5 गेंदों में हिला दी अफगानिस्तान की लुटिया डुबो दी, बन गए ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

इंग्लैंड और अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) के बीच सुपर-12 का दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने हथियार डाल दिए और 112 रनों पर ढेर हो गए. इब्राहिम जरदान और उस्मान गनी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. जबकि अफगानिस्तान की आधी टीम को इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन (Sam Curran) पवेलियन भेजकर 5-विकेट हॉल हासिल किया है.

सैम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खोला पंजा


अफगानिस्तान की टीम आज के मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के सामने बुरी तरह से बेबस नजर आई. जिसकी वजह से वो इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पाए. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सैम करन (Sam Curran) ने 3.4 ओवरे में गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दिए. वो T20I में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया है. दरअसल वो सैम करन (Sam Curran) T20I में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाद आदिल रशीद का नाम आता है पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. वहीं 4 विकेट लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी में  डेविड वैली और रवी बोपारा का नाम शामिल है.