कौन है?श्रीकर भरत ! भरत से जुड़ी कुछ अनोखी फोटो और परिचय

Srikar bharat biography in hindi 2021 – कोना श्रीकर भरत या श्रीकर भरत भारतीय क्रिकेट मे आंध्र प्रदेश के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते है उनकी भूमिका एक विकेट कीपर बल्लेबाज की है और सबसे पहले भरत प्रथम श्रेणी मे तिहरा शतक मारने के बाद चर्चा मे आए थे ! उनके नाम यह रिकॉर्ड भी है वे तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र विकेट कीपर बल्लेबाज है !

 

आईपीएल मे 2015 मे ही चयन होने के बाद 2021 मे बैंगलोर की टीम से डेब्यू करना भारत के लिए एक लंबा सफर रहा है !

 

इसके अलावा हाल ही मे चर्चा मे आए मुंबई के अनमोलप्रीत सिंह पहले बार चर्चा मे श्रीकर भरत का कैच पकड़ने के बाद ही मीडिया मे चर्चा मे आए थे !

आज इस पोस्ट मे हम श्रीकर भरत की बायोग्राफी जानेगे उनकी उम्र,परिवार,शिक्षा,पत्नी,क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड्स

श्रीकर भारत का जन्म, परिवार और शुरुआती शिक्षा !

श्रीकर भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश मे हुआ ! उनकी उम्र 2021 के अनुसार 27 साल है ! इनके पिताजी का नाम श्रीमान श्रीनिवास राव जी है जो की नॉवल डाक्यार्ड मे कर्मचारी है ,और माताजी का नामश्रीमति कोना देवी जी है जो की एक घरेलू महिला है !

भरत की एक बहन भी है जिनका नाम मनोघना लोकेश है श्रीकर की पत्नी का नाम अंजली जी है और 10 साल के अपने संबंध के बाद दोनों ने 2010 मे शादी कर ली !

अगर शिक्षा की बात की जाए तो श्रीकर भरत ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंध्रप्रदेश से ही की है !

श्रीकर भरत का शुरुआती डॉमेस्टिक करियर !

श्रीकर ने 10 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट को समझना शुरू कर दिया था लेकिन उनमे क्रिकेट की समझ और रूचि तब आई जब उनके पिता ने आंध्र के लिए मैच मे उनको बॉल बॉय के रूप मे शामिल करवा दिया

वहाँ से श्रीकर ने अपनी रूचि क्रिकेट मे दिखाई और इसमे ही अपना करियर देखने लगे ! 12 साल की उम्र मे उनके कोच जे कृष्णा राव जी उनके एक ट्रायल के दौरान उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हे विकेट कीपर बल्लेबाज बनने की सलाह दी ! क्योंकि उनके इतनी कम उम्र मे भी बाल के साथ प्रतिक्रिया बहुत तेज थी

 

श्रीकर भारत ने अंडर -13 से लेकर अंडर -19 आंध्रप्रदेश के लिए ही क्रिकेट खेला है

श्रीकर भरत प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर 

19 वर्ष की उम्र मे श्रीकर भरत ने आंध्रप्रदेश के लिए 20 फरवरी 2012 को अपना डेब्यू लिस्ट ए श्रेणी मे किया ! यह मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी मे तमिलनाडु के खिलाफ था !

2012 -13 के रणजी ट्रॉफी मुकाबले मे प्रथम श्रेणी मे अपना डेब्यू आंध्रप्रदेश के लिए किया !उन्होंने अपने डेब्यू मे केरल के खिलाफ दोनों पारियों मे 8 और 38 रन बनाए और विकेट कीपर के तौर पर 3 कैच भी लिए

2014-15 के रणजी ट्रॉफी सीजन मे श्रीकर भरत ने गोवा के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए तिहरा शतक जमा दिया और ऐसा करने वाले पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए !

उन्होंने 311 गेंदों मे 308 रन बनाए जिसमे 38 चौके और 6 छक्के शामिल थे ! इसी वर्ष आईपीएल चयन कर्ताओ की नजर उनपर पड़ी और दिल्ली की टीम ने श्रीकर को उनकी बेस प्राइज़ 10 लाख मे अपनी टीम मे शामिल कर लिया ! हालांकि उन्हे उस वर्ष खेलने का मौका नहीं मिल पाया

26 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। भरत ने इससे पहले इंडिया ए और रणजी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम में चुने जाने के पहुत करीब थे। भरत ने इससे पहले इंडिया के लिए तीन शतक लगाए थे और विकेट के पीछे 50 शिकार भी किए थे। भरत ने इंडिया के लिए 11 मैचों में  686 रन बनाए थे। इनमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 106, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 142 और श्रीलंका ए के खिलाफ 117 रनों की पारियां खेली थी।

श्रीकर भरत आईपीएल करियर

श्रीकर भरत ने आईपीएल मे डेब्यू करने के लिए बाद लंबा इंतजार किया है 2015 मे रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हे 10 लाख रुपए मे अपनी टीम मे शामिल किया

लेकिन दुर्भाग्य वश उन्हे खेलने का मौका नहीं मिल पाया !

लेकिन 2020 आईपीएल के लिए श्रीकर को बैंगलोर की टीम ने 20 लाख मे अपनी टीम मे शामिल किया और उन्हे 2021 आईपीएल मे 20 सितंबर 2021 को आबूधाबी मे अपना डेब्यू मैच कोलकाता के खिलाफ खेला

 

हालांकि बैंगलोर यह मैच बड़े अंतर से हारी है लेकिन भरत की छोटी पारी मे उनकी काबिलियत दर्शाई जरूर दर्शाई उन्होंने इस मैच मे 19 गेंदों मे 16 रन बनाए और मात्र एक चौका मारा! उम्मेद करते है आगे आने वाले मैचों मे अच्छा प्रदर्शन करेंगे

श्रीकर भरत डॉमेस्टिक करियर

प्रारूप प्रथम श्रेणी लिस्ट ए T-20
मैच 78 51 49
पारी 123 51 45
कुल रन 4283 1351 746
श्रेष्ठ प्रदर्शन 308 125 76
औसत 37.24 28.14 17.76
100/50 09/23 00/05 00/03