विराट कोहली ने अलीबाग में लिया आलीशान विला, तस्वीरे देख रह जाएंगे हैरान

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के अलीबाग के आवास विलेज में एक लक्जरी विला प्रोजेक्ट खरीदने की खबर है। इस लक्जरी विला की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जोकि 2,000 वर्ग फुट में फैला है। इसमें 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी शामिल है।

इस प्रोजेक्ट को संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने डिजाइन किया है।

अवास लिविंग अलीबाग एलएलपी के कानूनी सलाहकार के रूप में काम एडवोकेट महेश म्हात्रे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “अवास अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के चलते एक फेवरेट डेस्टिनेशन है।

इसके अलावा ये जगह मांडवा जेट्टी अवास से पांच मिनट दूर है। स्पीड बोट से मुंबई की दूरी घटकर 15 मिनट रह गई है।”

एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अलीबाग में जमीन की कीमत लगभग ₹3000 से ₹3,500 प्रति वर्ग फुट है और यह अमीर लोगों के बीच एक फेवरेट वीकेंड डेस्टिनेशन है।”

ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने अलीबाग में कोई प्रॉपर्टी खरीदी है। इससे पहले सितंबर 2022 में कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये की कीमत में एक फार्महाउस खरीदा था।

कोहली के साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अलीबाग में निवेश किया है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान ने साल 2021 में म्हतरोली गांव में चार एकड़ जमीन खरीदी थी।

विराट कोहली के खेल की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनका बल्ला अभी तक शांत रहा है।

सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज 1 मार्च से इंदौर में होगा जिसमें उनकी नजरें अपनी खराब फॉर्म को दूर कर बड़ी पारी खेलने पर लगी होंगी।