VIDEO:कोहली ले हिलाई कमर तो रोहित ने भी दिया साथ, द्रविण ने बजाई ताली, टीम इंडिया के जश्न का रोमांचक VIDEO हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India Holi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले होली के त्यौहार पर जमकर मौज-मस्ती की. दिलचस्प बात तो ये रही कि होली के सेलिब्रेशन में कोच राहुल द्रविड़ भी पूरी टीम इंडिया के साथ मौजूद थे.

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने बस में ही होली खेलते नजर आये. वहीं, इस दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जब टीम का ही एक स्टाफ गाली-गलौज पर उतर आया.

 

Team India Holi: टीम इंडिया ने बस में खेली होली

दरअसल, भारतीय टीम स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर होली के जश्न (Team India Holi) का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली के अलावा टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी होली खेल रहे हैं. सभी एक-दूसरे को गुलाल (Team India Holi) लगा रहे हैं.

कैमरे में गाली देते स्पॉट हुआ ये स्टाफ मेंबर

वहीं, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का चेहरा भी रंगों से भरा हुआ है. श्रेयस कैमरे से सभी का चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. जब वो कैमरे में खुद को देखते हुए अजीबो-गरीब आवाजें निकालते हैं तब टीम के एक स्टाफ के जबान से गंदी गाली सुनाई पड़ती है. गौरतलब है कि दिग्गजों के बीच इस स्टाफ को गाली देते हुए भी शर्म नहीं आई. अगर आप वीडियो को ध्यान से सुने तो इस स्टाफ के मुँह से साफ-साफ गाली सुनाई देती है. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

यहाँ देखें VIDEO

होली पर विराट कोहली ने थिरकाई कमर

होली का जश्न हो और टीम इंडिया के फेमस बल्लेबाज विराट कोहली की मौज मस्ती देखने न को मिले, ऐसा कभी नहीं हो सकता है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली के जश्न का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में शुभमन गिल और विराट कोहली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.