IND vs NZ: टीम इंडिया के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज यानि 18 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुभमन ने उनके इस निर्णय को हर तरीके से सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मुकाबले में गिल ने दोहरा शतक जड़कर कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, वहीं यह यादगार पारी खेलने के बाद उनका ड्रेसिंग रूम में शानदार तरीके से स्वागत भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Shubman Gill ने सिर्फ 149 गेंदों में बनाए 208 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मौजूदा समय में अपने बल्ले से कहर बरपा रखा है। भारतीय टीम के दिग्गज शिखर धवन के बाहर जाने से राष्ट्रीय खेमे में अपनी जगह पक्की करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी निरंतरता से सभी को प्रभावित किया है। आज यानि 18 जनवरी को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबले में भी उन्होंने महज 149 गेंदों में 209 रन की पारी खेल डाली।
उनकी इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे। शुभमन की इस पारी का महत्व इसीलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि टीम इंडिया लगातार दूसरे छोर पर लगातार विकेट गंवा रही थी। वहीं उन्होंने अंत में लगातार 3 छक्के जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Shubman Gill का ड्रेसिंग रूम में हुआ शानदार स्वागत
शुभमन गिल जब अपनी पारी खत्म करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया था। तेज गेंदबाज उमरान मलिक बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर ही डांस कर रहे थे, तो वही ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोर उनका स्वागत करने के लिए खड़े हुए थे। इन सभी ने शुभमन को गले लगाया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो –
dressing me swagat pic.twitter.com/F347f7kWiQ
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 18, 2023