Suryakumar Yadav : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम में दो खिलाड़ी ,विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) और में टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)का डेब्यू हुआ।
डेब्यू से पहले सूर्यकुमार यादव के बारे में राहुल द्रविड और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी तारीफ करते हुए उन्हें उनकी पहले टेस्ट मैच की कैप थमाई। इसका वीडियो करते हुए बीसीसीआई ने भी सूर्या के लिए बड़ी प्यारी बात लिखी है। आइए जानते हैं।
दिग्गज ने डेब्यू कैप देते हुए सूर्या से कहा ‘तुम अपने दमपर यहाँ पहुँचे हो’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टेस्ट डेब्यू हुआ। टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कॉमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन्हें डेब्यू कैप दी।
कैप देते हुए रवि शास्त्री ने सूर्या से कहा,“सूर्या आपको बहुत-बहुत बधाई हो। गर्व के साथ इस टोपी को पहनें। हमेशा याद रखें जब भी आप मैदान पर कदम रखे अपने देश के लिए। आप यहाँ किसी की मदद से नहीं बल्कि अपनी मेहनत और पिछले कुछ समय में जो आपने प्रदर्शन किया है उससे आए हैं। “
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खेलने के तरीके को लेके रवि शास्त्री ने अपनी सलाह देते हुए कहा,”आप जाएँ और अपने खेल का आनंद लें। क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट है ये सोचकर आप अपना तरीका मत बदलना। जैसे आप खेलते हैं वैसे ही खेलना।”
देखें वीडियो
𝗔𝘀 𝗽𝘂𝗿𝗲 𝗮𝘀 𝗶𝘁 𝗴𝗲𝘁𝘀! ☺️☺️
Hear from the proud and emotional family members of @surya_14kumar & @KonaBharat – #TeamIndia‘s newest Test debutants 👏🏻👏🏻#INDvAUS pic.twitter.com/RMo8aa99Ls
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
आपको बता दें सूर्या के साथ-साथ इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का भी डेब्यू हुआ। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने केएस भरत को उनकी डेब्यू कैप दी। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के परिवार भी मैदान पर मौजूद थे।
सूर्या और भरत के लिए द्रविड़ ने कही दिल छू लेने वाली बात
बीसीसीआई ने जो वीडिओ शेयर किया उसकी शुरुआत में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सूर्या और भरत के डेब्यू को लेके स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा,“हमेशा ही खास दिन होता है जब दो और लड़के हमारे परिवार का हिस्सा बनते हैं। ये लाखों के लिए सपने के सच हो जाने जैसा है। हर किसी के भाग्य में नहीं होता भारत की टेस्ट कैप हासिल करना और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना। “