क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO:केएल राहुल को गले लगाने के लिए मैदान पर दौड़ पड़े सूर्य और विराट, तो रोहित-द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम से दी शाबाशी, टीम इंडिया के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

Team India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने लो स्कोरिंग मैच में 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम (Team India) ने इस जीत के साथ-साथ 2-0 से सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लिया. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मैच जीतने के बाद भारतीय खेमा काफी ज़्यादा खुश नज़र आया. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Team India ने खास अंदाज़ में मनाया जीत का जश्न

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने चौका जड़कर भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मुकाबला जितवाया. जिसके बाद कुलदीप यादव के साथ-साथ इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे केएल राहुल भी काफी खुश नज़र आए. दोनों खिलाड़ियों ने पिच पर एक दूसरे को गले लगाया और मुबारकबाद दी.

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भारतीय खेमे में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मैच और श्रृंखला जीतने की मुबारक बाद देते हुए नज़र आए. वहीं स्टैंड्स में बैठे फैंस भी भारतीय तिरंगा ज़ोरो से लहराते हुए नज़र आए. मैदान में बैठे फैंस भी भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे. इसी दौरान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली भी मैच खत्म होते ही मैदान पर केएल राहुल से मिलने आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

केएल राहुल ने खेली 64 रनों की नाबाद पारी

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल बल्लेबाज़ी करने आए तो टीम इंडिया उस समय काफी ज़्यादा मुश्किल में थी. लेकिन उन्होंने आकर परिस्थितियों के मुताबिक बड़े सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की.

राहुल ने चौके-छक्के लगाने की बजाय स्ट्राइक रोटेट कर पिच पर डटे रहने की कोशिश की. जिसमें वह सफल भी रहे. हालांकि राहुल दूसरे वनडे में काफी धीमा खेले. लेकिन उन्होंने अंत तक बल्लेबाज़ी कर भारत को मुकाबला जिता दिया. केएल ने 103 गेंदों में 62.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 06 चौके देखने को मिले.

---Advertisement---