INDW vs AUSW: आज यानि 23 फरवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करती हुई नजर आई। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को मात देने के बाद नॉकआउट स्टेज में टीम इंडिया अपना सब कुछ झोंक रही है।

 

टॉस हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को पहले फील्डिंग करने का मौका मिला तो 1-1 रन के लिए विपक्षी को संघर्ष करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसी कड़ी में टी20 विश्वकप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी स्नेह राणा (Sneh Rana) ने एक शानदार फील्डिंग का मुजायरा दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।

 

Sneh Rana ने डाइव लगा कर रोका चौका

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक मजबूत शुरुआत की गई थी। एलीसा हीली और बेथ मुनी ने भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया था। हालांकि इस बीच भारत की ओर से कसी हुई गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पावरप्ले के भीतर ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरने की कोशिश की थी।

इसी कड़ी में पारी के 5वें ओवर में बेथ मुनी की ओर से पॉइंट की दिशा में एक करारा प्रहार किया गया, जिसके चलते गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी। लेकिन गेंद के बाउंड्री के साथ संपर्क होने से लगभग 2 इंच पहले गेंद को डाइव लगाकर रोका और अपनी साथी राधा यादव को गेंद थमा दी। उनके द्वारा इस शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

INDW vs AUSW: यहां देखें वीडियो –