Mohammad Siraj: टीम इंडिया और आस्टेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मैच खेले जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम कल नागपुर भी पहुँच चुकी है. दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर टीम के स्वागत की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें मोहमद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से मना किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की जा रही है.
Mohammad Siraj ने तिलक लगाने को किया साफ़ मना
दरअसल पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम बीती रात नागपुर के होटल में पहुँच चुकी है. होटल में दाखिल होते हुए होटल स्टाफ खिलाड़ियों का तिलक लगा कर स्वागत कर रहे थे. ऐसे में युवा भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और उमरान मलिक ने तिलक के लिए मना कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों ही खिलाड़ियों की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. टीम इंडिया के लिए यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए काफी अहम है.
मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर है और वही उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए सबसे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उभर रहे है. टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्राफी से ठीक पहले हुआ ये विवाद टीम पर एक बुरा असर भी डाल सकता है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को लेकर खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे है.
वायरल वीडियो
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया। वह पाकिस्तान नही हिंदुस्थानी टीम के खिलाडी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। #Jago
pic.twitter.com/1sYHVlTJl1— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) February 3, 2023
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया। वह पाकिस्तान नही हिंदुस्थानी टीम के खिलाडी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। #Jago
pic.twitter.com/1sYHVlTJl1— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) February 3, 2023