VIDEO: “शेफाली का छक्का फैंस हुऐ भौंचक्का” तेज गेंदबाज को आगे बढ़कर जड़ा 81 मीटर का SIX, वायरल हुआ VIDEO

WPL 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को लेडी सहवाग के नाम से भी संबोधित किया जाता है। महज 19 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाली इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट को ऐसा अपनाया है कि हाल ही में अंडर-19 विश्वकप पर भी कब्जा किया था।


वहीं अब विमेंस प्रीमियर लीग में भी वर्मा कहर बरपाते हुए नजर आ रही हैं। आज यानि 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ था। जहां शेफाली ने एक ऐसा सिक्स जड़ा देखते ही आपको वीरेंद्र सहवाग की याद आ जाएगी।

 

Shefali Verma ने सहवाग के स्टाइल में जड़ा सिक्स

नवी मुंबई का डिवाई पाटिल स्टेडियम अब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। जहां टॉस का सिक्का उछलकर वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया। हालांकि इस पारी में शेफाली कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। 14 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया, लेकिन वो सिक्स ऐसा था कि सब हक्के-बक्के रह गए।

 

दरअसल, दिल्ली की पारी के चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर शेफाली वर्मा ने तेज गेंदबाज अंजली वर्मा को कदमों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़कर कवर की दिशा में दनदनाता हुआ 81 मीटर का सिक्स जड़ा। उनका यह अंदाज देखकर स्टेडियम में दर्शक से लेकर फील्डर आश्चर्यचकित रह गए। वहीं इस शॉट को बार-बार देखने पर निश्चित रूप से भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद जाएगी। सोशल मीडिया पर भी इस शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो – 

वहीं इस मुकाबले में शेफाली वर्मा के आउट होने के तरीके के बारे में आपको बताएं तो, पहले विकेट के लिए लैनिंग और वर्मा ने सिर्फ 6.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन शेफाली की पारी किरण नवगिरे के लाजवाब कैच के चलते समाप्त हो गई। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने फाइन लेग की ओर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं हो पाया। ऐसे में इस दिशा में फील्डिंग कर रही किरण (Kiran Navgire) गेंद पर तेजी से आईं और आगे की ओर डाइव लगाकर उन्होंने गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया।