Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्टित घरेलू टूर्नामेंट रणजी खेला जा रहा है. 17 जनवरी को शुरू हुए मुंबई बनाम दिल्ली के मैच में कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही थी. अरुण जेठ्ली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक बार फिर सरफराज खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ कर भारतीय चयनकर्ताओं को एक बार फिर करारा जवाब दिया है. सरफराज ने 135 गेंदों में शतक लगाकर टीम टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद की है.
शेर के अंदाज में दहाड़ कर किया सेलिब्रेशन
टीम इंडिया के लिए लम्बे समय से अपनी जगह बनाने के लिए मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन कर रह सरफराज खान ने एक बार फिर मुंबई के रणजी मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. 135 गेंदों में शतक जड़ कर सरफराज ने भारतीय चयनकर्ताओं को एक बार फिर अपने आप को नजरअंदाज किये जाने का जवाब अपने शानदार प्रदर्शन से किया है.
सरफराज ने 135 गेंद खेल कर अपना शतक पूरा किया. सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13वां शतक लगाया है. उन्होंने शतक के लिए रन लेते हुए शेर की तरह दहाड़ कर शतक की ख़ुशी मनायी और फिर सिद्धू मुसेवाला के अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नज़र आये. इसके बाद उनके कोच ने भी हवा में टोपी दिखा कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान वह अपने कोच अमूल मजुमदार को भी घूरते हुए नजर आए थे और उन्हें देख ही अपने शतक का सेलिब्रेशन कर रहे थे. कोच अमूल ने भी सरफराज के लिए जमकर तालियाँ बजाई.
Sarfaraz Khan का क्रिकेट करियर
शतक जड़ने के बाद सरफराज खान का जश्न भी देखने लायक था। बॉर्डर गावस्कर ट्रोपी में उनका चयन नहीं होने पर वह निराश है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि टीम की घोषणा करने के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए थे। वहीं अब शतक के बाद उनकी यह नाराजगी जश्न में भी देखने को मिली।
सिंगल से सैंकड़े से पहुंचने के बाद उन्होंने जोर से दहाड़ मारी और फिर हवा में बल्ला लहराते हुए हेलमेट उतारा। उनको इस तरह देखकर मुंबई टीम के कोच अमोल मजुमदार ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर अपनी टोपी उतारकर सरफराज खान को सलाम किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो –
Shandaar Khan sahab pic.twitter.com/6UdtvP7YAJ
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 17, 2023