भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, इस फैसले को लेने के दौरान रोहित शर्मा काफी कंफ्यूज दिखे और उन्होंने काफी ज्यादा समय लगा दिया। टॉस के दौरान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

Rohit Sharma ने टॉस जीतने के 20 सेकंड बाद किया गेंदबाजी करने का फैसला

 

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला गया, जहां मेजबान टीम ने 12 रन से कीवी टीम को शिकस्त देकर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज किया। वहीं, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि अगर टीम ये मुकाबले अपने नाम कर लेगी तो वह वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करेगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी कन्फ्यूज नजर आए।

दरअसल, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। इस दौरान हिटमैन ने सिक्का उछाला और टॉम लेथम ने हेड का कॉल किया, जोकि गलत रहा। ऐसे में भारतीय कप्तान के टॉस जीत जाने के बाद जावगल श्रीनाथ ने उनसे (Rohit Sharma) उनके फैसला के बारे में पूछा। लेकिन इस बीच रोहित कंफ्यूज़ नजर आए और पूरे 20 सेकंड लेने के बाद अपना निर्णया बताया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का चयन किया। वहीं, कप्तान के इतना लंबा समय लेने के बाद टॉस प्रेसेंटर रवि शास्त्री और जावगल हंसते हुए नजर आए।

Rohit Sharma ने टॉस जीतने के बाद दिया ये बयान

टॉस प्रक्रिया के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि,

“मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की, मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहता था, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह हमारे लिए अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी। ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन हमने क्यूरेटर से सुना है कि यह खेल के दिनों में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।”

Rohit Sharma को कंफ्यूज़ देख भारतीय खिलाड़ियों ने दिया ये रिएक्शन

वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कंफ्यूज़ देख टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक सके। मैच से पहले कप्तान की ऐसे हालत देख अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल, स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और पेसर मोहम्मद शमी भी हंसते हुए दिखाई दिए। इनके अलावा खुद कप्तान रोहित शर्मा और कीवी कप्तान टॉम लेथम भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। टॉस के दौरान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।