VIDEO:बैसाखी के सहारे मैदान में पहुंचे ऋषभ पंत, लंगड़ाते हुए साथी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ, वायरल हुई भावुक कर देने वाली VIDEO

IPL 2023 के महामुकाबला मंगलवार यानी 4 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के खेल प्रेमियों के लिए काफी ज्यादा रोमांचक रहा क्योंकि इस मैच को देखने के लिए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम का हौंसला अवजाही करने के लिए मैदान में पहुंचे। इस दौरान उन्हें स्टाफ की मदद से मैदान में लाया गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

बैसाखी के सहारे मैदान में पहुंचे ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए अपने होम ग्राउंड पर उतरी। इसी बीच दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को चीयर करने के लिए मैदान में पहुंचे हैं। इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें स्टाफ के द्वारा गाड़ी में बैठाकर स्टेडियम में लाया जा गया।

वहीं जब वह स्टेडियम में पहुंचे तो सपोर्ट स्टाफ से बातचीत करने के साथ ही उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आए। इस दौरान पंत अपनी बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए। हालांकि उन्हें इस हालत में देखकर फैंस काफी भावुक नजर आए लेकिन साथ ही उन्हें स्टेडियम में देखने के बाद लोगों के खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। खुशी की बात यह भी है कि वो काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, और उम्मीद है कि अगले साल खुद टीम की कैप्टेंस करते हुए नजर आ सकते हैं।