Axar Patel: टीम इंडिया श्रीलंका के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम से भीड़ रही हैं हालांकि इस सीरीज से कई प्रमुख खिलाड़ी गायब दिख रहे है जिसमे से दो खिलाड़ी इनदिनों काफी लाइमलाइट ले रहे है जिसमे से पहला खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) है। आज 27 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच होने वाला हैं। इसी बीच अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे है।
राहुल के बाद अब Axar Patel भी बंधेंगे शादी की डोर से
23 जनवरी को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान केएल राहुल अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी की बंधन मे बंधे थे और यही कारण था कि केएल राहुल ने न्यूज़ीलैंड सीरीज से आराम लिया। वहीं इनके साथ एक और खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है और सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल के संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस जम आकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Axar Patel got moves.
Many congratulations to them! pic.twitter.com/0xJKAXX2Cc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2023
इस वीडियो मे अक्षर पटेल अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो मे अक्षर काफी रोमांटिक अंदाज मे मेहा पटेल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है। अक्षर पटेल, रैपर किंग के गाने “तू मेरी जान” नाम के गाने पर डांस कर रहे है। साथ ही एक मोमेंट पर अक्षर एक बैटिंग शॉट लगते हुए एक्ट करते है।
टीम इंडिया के काफी अहम हिस्सा बन गए हैं Axar Patel
काफी कम समय मे अपने अद्भुत प्रदर्शन से अक्षर पटेल टीम इंडिया के काफी अहम हिस्सा बन है। साल 2014 मे वनडे फॉर्मैट मे डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने अब तक ODI मे 49 मैच भी खेले थे। जिसमे 4.44 की इकॉनमी से 56 विकेट लिए है वहीं अपने बल्ले से अक्षर ने 105.24 स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए है। वहीं इन्होंने टी20 मे 2015 मे डेब्यू किया और बल्ले से 40 मैच मे 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन और 7.48 की इकॉनमी से 37 विकेट लिए हैं। वहीं टेस्ट मे 2021 से 8 मैच खेले है और 2.31 की इकॉनमी से 47 विकेट और 51.44 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए है।