भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। 10 दिसंबर को गुवाहाटी में इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की किस्मत काफी ही शानदार रही। श्रीलंकाई बल्लेबाज की एक बेवकूफी के चलते उन्हें मुफ़्त का विकेट हासिल हो गया। आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा माजरा……
Umran Malik को श्रीलंकाई बल्लेबाज की वजह से मुला मुफ़्त विकेट
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। क्योंकि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सात विकेट के नुकसान पर 374 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। वहीं, उन्होंने स्टार खिलाड़ी चरिथ असलंका को तीसरे विकेट के रूप में खोया। उमरान मलिक ने उनका विकेट अपने नाम किया। हालांकि ये उनके लिए मुफ़्त का विकेट था।
दरअसल, 14वें ओवर की छठी गेंद उमरान ने चरिथ को डाली, जोकि लेग-साइड की ओर एक छोटी गेंद थी। जैसे ही ये गेंद असलंका के पास से गुजर कर गई, वैसे ही विकेट के पीछे से केएल राहुल ने लेग-साइड के दाईं ओर छलांग लगाकर कैच लपक ली। ऐसे में वक्त जाया ना करते हुए अंपायर ने चरिथ को आउट करार दे और बल्लेबाज ने रिव्यू की कोई अपील नहीं किया। हालांकि, अल्ट्राएज में दिखाया गया कि उनके विकेट में बल्ले का कोई भी इनवॉलमेंट नहीं था। लिहाजा उमरान के नाम उनका विकेट मुफ़्त में दर्ज हो गया।
Umran Malik ने दिलाई टीम इंडिया को तीसरी सफलता
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1612803581551456258