पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से ओपन करने आए फखर जमान और इमाम उल हक टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों बल्लेबाजों ने काफी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट 44 रन बनाकर खो दिया। इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए नेपाल की फील्डरों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
नेपाल ने की शानदार फील्डिंग
नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में काफी शानदार फील्डिंग की है। जिसके कारण मेजबान काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट फखर जमान के रूप में गंवाया। उन्होंने 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इस दौरान नेपाल के विकेटकीपर ने उनका शानदार कैच लपका। इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान भी नेपाल की शानदार फिल्डिंग का शिकार हुए। इन दोनों को नेपाल ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने नेपाल से ऐसी फील्डिंग की उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन अपने पहले एशिया कप में मैच में नेपाल के खिलाड़ी पूरी जान लगा रहे हैं।
फखर जमान का कैच
Fakhar Zaman Out 👀#PakvsNpl #AsiaCup2023 pic.twitter.com/pGNYLpf3y1
— Talha Zafar (@TalhaZafar8081) August 30, 2023
इमाम उल हक का रनआउट
Once again the responsibility is on Babar and Rizwan .!
Go Nepal 🫡#AsiaCup2023#PAKvsNEP#RakshaBandhan pic.twitter.com/aylgVeyy5b
— Pankaj dixit (@pankaj_dixit08) August 30, 2023