भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी है. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. वहीं, इस मुकाबले में मोहम्म्द सिराज के साथ एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj का खुला पजामा, दिखने लगे प्राइवेट पार्ट, वीडियो वायरल
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. उमेश यादव के ओवर में एक गेंद उनकी तरफ गई. इस गेंद को बॉउंड्री तक न पहुँचने देने की कोशिश में सिराज ने डाइव लगाई. इस दौरान सिराज का पजामा खुल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की माने तो सिराज ने जब गेंद को बॉउंड्री पर लपकने की कोशिश में डाइव लगाई तब उनका पजामा खुल गया. इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट दिखने लगे. ऐसे में, सोशल मीडिया पर सिराज की इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कैच लेते वक्त चोटिल हुए थे सिराज
ohhh pic.twitter.com/kbBqrg4xhE
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 22, 2022
बताते चलें कि बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जाकिर हसन को गेंद फेंकी. उनकी इस गेंद पर बल्लेबाज ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट जड़ा. लेकिन थर्ड मैन की दिशा में खड़े सिराज ने उनके लड्डू जैसे इस कैच को छोड़ दिया. उनके कैच ड्रॉप करने के बाद फील्डिंग कर रहे विराट कोहली भी काफी निराश हुए. वहीं, इस कैच को लपकने की कोशिश में डाइव लगाते समय सिराज के कंधे में चोट लग गई. जिसके बाद मैदान पर आकर फिजियो ने उनकी स्ट्रेचिंग की. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह रही कि सिराज की चोट गंभीर नहीं थी.