INDW vs PAKW: टी20 विश्वकप 2023 के पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंदकर पिछले साल की यादें ताजा कर दी है। जब पुरुष टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में पाक टीम पर धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में जीत दर्ज की। इन दोनों ही मुकाबलों में बहुत सी सामान चीजें देखी गई थी।
जिसमें से एक सबसे उल्लेखनीय बात ये रही कि दोनों जीत में भारत के नायकों ने एक ही प्रकार से जश्न मनाया।दरअसल, 12 फरवरी को खेले गए मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने हूबहू विराट कोहली की मेलबर्न वाली जीत की तरह सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
Jemimah Rodrigues ने विराट कोहली की तरह मनाया जश्न
जेममिा रोड्रिग्स की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ठीक विराट कोहली की तरह ही एक मुश्किल परिस्थिति में फिफ्टी जड़कर भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने ही अंत में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई, यह नजारा ठीक साल 2022 में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत के जैसा था। जब रविचंद्रन अश्विन ने भी इसी प्रकार आखिरी गेंद पर चौका लगाया था। उस समय विराट भी हवा में हाथ उठाकर पिच पर दौड़ते हुए नजर आए थे। ठीक इसी प्रकार अब जेमिमा ने भी ऐसा ही किया है। जिसके बाद उनके जश्न ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
यहां देखें वीडियो –
#INDWvsPAKW india women’s celebration 🎊 pic.twitter.com/irXQak4dJX
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) February 12, 2023
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। सिर्फ 7 ओवर के भीतर पाकिस्तान ने 3 बल्लेबाजो को गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान बिस्माह माहरूफ़ और आएषा नसीम ने ने भारतीय गेंदबाजों को रिमांड में ली हुए 81 रन की साझेदारी कर डाली। जिसके बूते पाक टीम 149 रन बनाने में कामयाब हो पाई।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को एक नई सलामी जोड़ी के साथ अच्छी साझेदारी की आवश्यकता थी। क्योंकि इस मुकाबले में नियमित ओपनर स्मृति मंधाना चोटिल होने के चलते प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं हो पाई थी। ऐसे में यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की, जिसमें भाटिया लगातार संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। 38 के स्कोर पर भारत ने उन्हें गंवाया। फिर शेफाली भी अगले 27 रन के भीतर चलती बनीं।
वर्मा के बाद लक्ष्य के करीब पहुंचने की जिम्मेदारी कप्तान हरमन के साथ जेमिमा के कंधों पर आ गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 28 रन की साझेदारी हुई। जिसमें से कप्तान ने अपना संयम खोते हुए बड़ा शॉट खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने अंत तक नाबाद रह कर 53 रन बनाए, उनका साथ निभाते हुए ऋचा ने भी 31 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया। जिसके बाद फैंस ने इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया है।