Usman Khawaja: अब बल्लेबाज नए नए तरीके का इजात कर रहे है अपनी बल्लेबाजी को इम्प्रूव करने के लिए, इन सब मे सबसे ज्यादा उभरकर सूर्य कुमार यादव नजर आए है। जिन्होंने अपने कमाल के शॉट्स का इस्तेमाल कर विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम करते रहते हैं। सूर्य कुमार यादव जिस तरह से रन बनाते है उसके लिए उस हिसाब से फील्डिंग लगाना काफी मुश्किल होता है।

सूर्या को कॉपी करने मे मुश्किल मे पड़ गए Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बिग बैश लीग मे ब्रिसबेन हीट के लिए बल्लेबाज करते हुए ओपनिंग करने के लिए उतरे। पारी के चौथे ओवर में उस्मान ने सूर्या की तरह एक स्कूप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर न लग कर उस्मान के हेलमेट पर गेंद लगा। बता दें उस्मान ख्वाजा ने जेसन बेहरनडॉर्फ की वाइड गेंद पर स्कूप लगाने की कोशिश की थी।


उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ये इतना आसान काम नहीं है। सूर्यकुमार इतने आसानी से इन शॉट्स को यूं ही नहीं खेल लेते। भारतीय क्रिकेटर ने बताया है कि वो नेट्स पर इन्हीं शॉट्स की प्रैक्टिस करते हैं और इसीलिए वो मैच में कामयाब रहते हैं। वहीं दूसरी ओर ख्वाजा पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं शायद इसीलिए उनसे स्कूप खेलते हुए चूक हुई।

काफी सस्ते मे निपट गए Usman Khawaja

बिग बैश लीग मे ब्रिसबेन हीट की ओर से उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग की लेकिन ख्वाजा (Usman Khawaja) ने महज 28 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी ने 23 गेंदों में सिर्फ 2 चौके लगाए। बैटिंग करते हुए ख्वाजा का स्ट्राइक रेट महज 121.74 रहा। वहीं इस मैच मे ब्रिसबेन हीट टीम ने 20 ओवर में 155 रन बना पाई. ब्रिसबेन के लिए मैक्स ब्रायंट ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। वहीं जिम्मी पीयरसन ने नाबाद 26 रन बनाए।