भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को डेब्यू का मौका मिला। भरत ने डेब्यू मुकाबले में ही विकेट के पीछे अपनी रफ़्तार भरी कीपिंग से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। पहले टेस्ट के पहले दिन ही केएस ने कंगारू टीम के टॉप क्लास बल्लेबाज मार्नेस लाबुशेन को अपनी तेज तर्रार कीपिंग के दम पर पवेलियन चलता किया।
KS Bharat की स्टंपिंग का शिकार हुए मार्नेस लाबुशेन
दरअसल, भरत के कीपिंग का अंदाज पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह है। इसलिए उनके इस कीपिंग स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS 1st Test) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह घुटने टेकते नजर आये। इसी कड़ी में, टेस्ट क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज मार्नेस लाबुशेन भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
लाबुशेन को आउट करने का पूरा क्रेडिट विकेट के पीछे कीपिंग कर रहे केएस भरत (KS Bharat) को जाता है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में सेकेंड भी कम समय में लाबुशेन को स्टंप आउट कर दिया। बैटिंग क्रीज से बाहर निकलने के बाद मार्नेस ने जब पीछे मुड़कर देखा तब वो खुद आश्चर्यचकित रह गए। वो समझ ही नहीं पाए कि टर्न होती गेंद को इतनी जल्द लपकर केएस भरत ने कैसे उन्हें स्टंप आउट कर दिया। भरत के इस स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहाँ देखें वीडियो
— Nitin Varshney (@NitinVa15588475) February 9, 2023
पहले दिन भारत का स्कोर 77/1
बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 63.5 ओवर बल्लेबाजी की और 177 रनों पर ढेर हो गई। जबाव में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है।