VIDEO:IPL डेब्यू की खुशी में अर्जुन तेंदुलकर ने जमकर मटकाई कमर, ईशान किशन के साथ मिलकर उड़ाया गर्दा, VIDEO हुआ वायरल

Arjun Tendulkar: आईपीएल का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गया. इस मुकाबले में मुंबई ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का डेब्यू करने का मौका दिया. अर्जुन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की.

 

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 5 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की. वहीं अर्जुन भी सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और अन्य साथियों के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

IPL में डेब्यू हो जाने के बाद Arjun Tendulkar ने किया डांस

इस मुकाबले में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों का जश्न मनाना तो बनता ही था. बता दें कि इस मैच में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों ने होटल में जमकर मस्ती की है. जिसका वीडियो खुद मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम से शयर किया गया है. इस वीडियो शेयक करते हुए कैप्शन में लिखा, ” Ball डोलतोय! 😍 इस तरह हम घर में अपनी पहली जीत का जश्न मनाते हैं.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी जमकर डांस किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और टीम डेविड ठुमके लगा रहे हैं, वहीं उनके साथ बेबी AB और अर्जुन डांस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पहले अर्जुन का यह अवतार कभी देखने को नहीं मिला है. पहली बार की वह अपने डेब्यू मैच में मिली जीत के बाद खुलकर नाच रहे हैं.

मुंबई को अपने गढ़ में मिली इस सीजन की पहली जीत

मुम्बई इंडियंस ने अपने गढ़ यानि वानखेडे में खेले गए चौथे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से धूल चटा दी है. इस मुकाबले में MI को अपने घर में पहली जीत मिल गई. इस जीत के लिए मुंबई को 4 मैचों का इंतजार करना पड़ा है. पिछले साल रोहित शर्मा को पहली जीत के लिए 14 मैचों का इंतजार किया था. बता दें कि मुंबई ने इस सीजन में अभी 4 मैच खेले हैं. जिसमें से 2 मैचों में जीत और शुरूआती 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

VIDEO: जमकर डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)