Kuldeep Yadav: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि काफी असरदार रहा.

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव का भी प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा. हालांकि पहली पारी के दौरान कुलदीप (Kuldeep Yadav) और कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच डीआरएस को लेकर एक मज़ेदार घटना देखने को मिली. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

हार्दिक पंड्या ने लिए Kuldeep Yadav के मज़े

दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का 15वां ओवर कुलदीप यादव डाल रहे थे. जिनके ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद डैरिल मिचेल रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद उनके शरीर से लग कर खड़ी हो गई. जिसको विकेटकीपर ईशान किशन ने आसानी से पकड़ लिया.

जिसके बाद कुलदीप ने ज़ोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. जिसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कप्तान हार्दिक पंड्या से डीआरएस लेने की मांग की. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “अगर आउट नहीं हुआ तो आगे मौका नहीं दूंगा.”


ग़ौरतलब है कि डीआरएस लेने के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. मिचेल नॉट आउट रहे. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

शानदार रहा कुलदीप यादव का प्रदर्शन

अनुभवी लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में शानदार रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 20 रन देकर ग्लेन फिलिप्स के रूप में एक बड़ा विकेट झटका है.

कुलदीप यादव मौजूदा समय में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह वनडे और T20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम में खिलाया जा रहा है.