VIDEO:अब कैसे बचेगी ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली ने भरी हुंकार, आगे बढ़कर जड़े छक्के पर छक्के, वायरल हुआ VIDEO

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। इस सीरीज से पहले दोनो टीमें पहले मुकाबले के लिए मैदान पर जमकर मेहनत कर रही है। वहीं पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। भारतीय टीम ने नागपुर में कैंप लगाकर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को पुख्ता कर लिया है।

कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया नेट्स में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजो को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स में गजब के शॉट्स खेले। लेकिन, इसी बीच उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़कर खलबली मचा दी है। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के अधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है।

Virat Kohli ने सिराज को मारा लंबा छक्का


भारत नागपुर में कैंप लगाकर नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव नेट्स में अपनी बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजो को डराने की कोशिश कर रहे है। हालांकि, पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर की सबसे खतरनाक फॉर्म में दिख रहे जिसका मुजायरा उन्होंने अभ्यास सत्र में दिखा दिया है।

उन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेलकर अपनी बेहतरीन फॉर्म को दर्शा रहे हैं। लेकिन, इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसा शॉट खेल जिसे देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया।

इस वीडियाो में पीछे से मुख्य कोच कैंप के फायदे गिनाते हुए नजर आ रहे है और खिलाड़ी किस प्रकार की ट्रेनिंग कर रहे है उसको पुख्ता कर रहे है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, वह ज्यादातर स्पिनर गेंदबाजो से नेट्स में गेंदबाजी करवा रहे है। वहीं किंग कोहली (Virat Kohli) शानदार शॉट्स खेलकर फैंस का दिल जीत रहे है।

Virat Kohli का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए टेस्ट में अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 186 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 45 रनों की रही है, जो श्रीलंका के खिलाफ आई थी। इसके अलावा विराट ने एक बार भी 30 का आंकड़ा पार नहीं किया है। पिछली 10 पारियों में उनके स्कोर यह रहे हैं- 29, 45, 23, 13, 11, 20, 1, 19*, 24 और 1 रन। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट 22 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए थे।

IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।