सनाराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने वाले शिखर धवन गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में अपने बल्ले का जादू बिखरने में नाकामयाब हुए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आए गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने चार ओवर खत्म होने से पहले पंजाब के दो धाकड़ बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापिस भेज दिया। इसी बीच गब्बर भी अल्ज़ारी जोसेफ़ के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद GT की कप्तान हार्दिक पांड्या खुशी से झूमते हुए नजर आए।
In-form Rinku Singh’s fighting knock of 58*(31) https://t.co/deUQCQXfXq
— TST News (@tstnewsfan) April 14, 2023
शिखर धवन को पवेलियन लौटता देख ठहाके लगाते दिखे हार्दिक पांड्या
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया। जहां हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।पहले गेंदबाज़ी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। गुजरात के गेंदबाज़ों ने चार ओवर खत्म होने से पहले ही पंजाब की दो बड़ी विकेट गिरा दी। पहले पप्रभसिमरन सिंह आउट हुए और फिर जोशुआ लिटल ने शिखर धवन की पारी का अंत किया।
सनाराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ 99 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज़ इस मैच में महज 8 रन ही बना सका। शिखर को लिटल ने शॉर्ट गेंद डाली, जिसपर उन्होंने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला। जिसको वहां खड़े फील्डर अल्ज़ारी जोसेफ़ ने कैच लपक लिया। वहीं, उनके पवेलियन लौटते समय टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश हुए और डांस करते दिखे। जिसके बाद अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
शिखर धवन के विकेट पर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 13, 2023