शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप का फ़ाइनल मुकाबला सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला और फ़ाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर ख़िताब पर भी कब्जा जमाया। मैच प्रेजेंटशन के दौरान भारत की कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गईं और रोने लग गई। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच में भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 69 रन बनाकर इस मैच को जीता।
View this post on Instagram
अंडर 19 विश्व कप के फ़ाइनल मैच को भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीता। फ़ाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया और ख़िताब पर कब्जा जमाया। मैच प्रेजेंटशन के दौरान भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) बेहद भावुक हो गईं और खुद को रोने से रोक नहीं पाई। ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि शेफाली वर्मा (Shefali Verma) का ये बतौर कप्तान पहला आईसीसी ट्रॉफी है। इसी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वो भावुक हो गईं।
Skipper in tears 😒
Well done champpp🥳@TheShafaliVerma#ShafaliVerma#U19T20WorldCup pic.twitter.com/eEsvQTQy09— Romeo Montague🏌️♂️🇮🇳 (@UrsHarryPotter1) January 29, 2023
वहीं, ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने कहा,
”सभी लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक दूसरे को प्रोत्साहन दिया। स्टाफ़ को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने हमें बहुत समर्थन दिया। उन्होंने हमें याद दिलाया कि हम ट्रॉफ़ी के लिए यहां आए थे। मैं बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे यह अच्छी टीम दी।”
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने आगे कहा,
”हम कप जीतकर बहुत ख़ुश हैं। श्वेता ने स्टाफ़ की बात सुनी और वह इस सीरीज़ में बहुत अच्छी रही। पार्शवी, अर्चना और बाक़ी सब ने अच्छा किया। हम बड़ी वाली ट्रॉफ़ी भी जीतना चाहेंगे।”
भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
गौरतलब है कि पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से तितास साधू, अर्चना देवी और परसावी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि सोनम यादव, शेफाली वर्मा और मन्नत ने 1-1 विकेट लिया। वहीं, बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 15, सौम्या तिवारी और तृषा ने 24-24 रन जबकि श्वेता ने 5 रन का योगदान देकर भारत को जीत दिलाई।