अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (7 मई) को भाई का भाई से मुकाबला हुआ। जी हां, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और क्रुणाल पांड्या की लीडरशिप वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने थी और यहां मेजबान टीम गुजरात ने 56 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जब क्रुणाल ने अपने छोटे भाई हार्दिक का दिल तोड़ा, लेकिन इस दौरान हार्दिक सिर्फ मुस्कुराते नजर आए।

 

जी हां, क्रुणाल ने हार्दिक का एक गज़ब कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। GT के कप्तान ने 14 गेंदों पर 25 रन ठोक दिये थे और अब वह काफी खतरनाक नज़र आ रहे थे। ऐसे में मोहसिन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ द लेंथ डिलीवर की। यहां हार्दिक को बल्ला घुमाने का मौका मिला और उन्होंने जोरदार शॉट खेल दिया।

यह गेंद सीधा एक्स्ट्रा कवर पर खड़े बड़े भाई यानी क्रुणाल पांड्या के पास गई। इस पॉजिशन पर क्रुणाल तैनात थे, ऐसे में उन्होंने बिना कोई गलती किये शानदार कैच लपक लिया। जी हां, क्रुणाल ने हार्दिक के बैट से बुलेंट की रफ्तार से निकली गेंद को आसानी से पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद उनका हाथ झन्ना गया। आउट होने के बाद हार्दिक का दिल टूट चुका था, लेकिन वह अपने भाई का कैच देखकर सिर्फ मुस्कुराते नज़र आए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बात करें अगर इस मैच की तो गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में शुभमन गिल (94) और ऋद्धिमान साहा (81) के अर्धशतक के दम पर 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने 70 रनों की पारी खेली, लेकिन मोहित शर्मा ने लखनऊ के चार विकेट झटककर उन्हें लक्ष्य से काफी दूर कर दिया। LSG की टीम सिर्फ 171 रन ही बना सकी और मैच 56 रनों से गंवा बैठी।