एमएस धोनी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 144/6 रन बना पाई।

 

केकेआर ने 145 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही पा लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखी है। वहीं, इस मुकाबले में मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई के मैदान पर आए सभी दर्शकों को आभार वक्त किया।

धोनी ने फैंस को दी CSK की जर्सी

चेन्नई के मैदान पर सीएसके का आखिरी लीग का मैच कोलकाता के खिलाफ खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई को भले ही हार मिली हो लेकिन सीएसके से सभी खिलाड़ियों ने पुरे क्राउड को धन्यवाद किया। वहीं, इस मुकाबले के खत्म होने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने सभी खिलाड़ियों के साथ मैदान के पुरे चक्कर लगाए और इस दौरान धोनी ने बैडमिंटन से शॉट जड़ फैंस के पास CSK की जर्सी पहुंचाई। धोनी ने इस दौरान चेपॉक में मौजूद दर्शकों के साथ सेल्फी भी ली। धोनी ने रविवार को सभी फैंस को धन्यवाद भी किया क्योंकि हर के मैच में एक बड़ी तादाद में दर्शक सीएसके का मैच देखने पहुंचे हैं।

 

यहां देखें पोस्ट:

चेपॉक के मैदान पर मैच खेल सकती है सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स के लीग के 13 मैच समाप्त हो चुके हैं और इस टीम ने अपने घर पर आखिरी मैच केकेआर के साथ खेला। वहीं, अब चेन्नई का आखिरी मैच दिल्ली के साथ दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन चेन्नई के बार फिर अपने घर पर मैच खेल सकती है। क्योंकि, चेन्नई 15 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। अगर चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो टीम एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल सकती है। क्योंकि, इस सीजन का क्वालीफायर 1 और एलीमिनिटर मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा