महिला टी20 विश्व कप 2023 के फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम (AUSW vs SAW) को 19 रनों से हराकर 6वीं बार ख़िताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये. जवाब में साउथ अफ्रीका की महिला टीम 6 विकेट नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. वहीं, जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने मनाया जश्न, तो साउथ अफ्रीका के खेमे में पसरा मातम

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए महिला टी20 विश्व कप में जीत का परचम लहराया. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 74 रन की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा. वहीं, जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर जमकर जश्न मनाया. कंगारू टीम का जश्न काफी शानदार था. मैच की आखिरी गेंद पर डगआउट में बैठी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दौड़ कर आईं और एक-दूसरे को गले लगाना शुरू कर दिया.

वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम पहली बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेल रही थी. इस महामुकाबले में हार के अफ़्रीकी टीम की महिला खिलाड़ी बीच मैदान पर ही रोने लगी. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो और उनकी टीम ये मुकाबला कैसे हार गईं. सोशल मीडिया पर एक तरह ऑस्ट्रेलिया के जश्न तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के हार के मातम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यहाँ देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसा रहा मैच का हाल

महिला टी20 विश्व कप 2023 का फ़ाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (AUSW vs SAW) के बीच खेला गया. पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पहली बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये. जवाब में साउथ अफ्रीका की महिला टीम 6 विकेट नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार विश्व कप का ख़िताब जीत लिया.