महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का कल फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था। भारत ने इंग्लैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया, जिससे उसने अंडर 19 विश्व कप के इस पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत के अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद टीम ने बॉलीवुड गानों पर डांस कर जश्न मनाया। अब टीम का डांस करते हुए ये वीडियो वायरल हो गया है.
ICC ने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की वीडियो
ICC ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम (Team India) के डांस मूव्स का वीडियो पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “मैदान पर जीत और उसके बाहर भी।”
आईसीसी द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में भारतीय टीम की प्लेयर्स मेडल के साथ काला चश्मा गामे पर थिरकती दिख रहीं हैं। वर्ल्ड कप जीत की खुशी टीम के चहरे पर साफ देखी जा सकती है
देखें वीडियो
View this post on Instagram
सीनियर मेंस टीम ने भी दी वर्ल्ड कप जीतने की बधाई
View this post on Instagram
भारतीय सीनियर मेंस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वर्ल्ड कप जीतने पर अंडर 19 महिला टीम को बधाई दी। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में द्रविड़ ने कहा कि, “आज का दिन भारतीय महिला अंडर-19 टीम के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। मैं चाहता हूं कि अंडर 19 मेंस क्रिकेट के पूर्व कप्तान लड़कियों को संदेश दे।”
इसके बाद, उन्होंने 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप विनर कप्तान पृथ्वी शॉ को माइक दिया। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। बधाई हो, शाबाश। इसके बाद पूरी टीम ने महिला टीम के लिए एक साथ तालियां बजाईं।”
View this post on Instagram
Team India पर BCCI ने की करोड़ों की बारिश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद BCCI ने महिला क्रिकेट टीम और उनके सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया (Team India) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।